मंगलवार, नवम्बर 28, 2023
होमदेशराहुल गांधी आनंद बने 'कुली', सिर पर उठाया सामान

राहुल गांधी आनंद बने ‘कुली’, सिर पर उठाया सामान

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का सामना ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों के बाद अब कुलियों से हुआ है। राहुल गांधी ने दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी का दौरा किया। इस बार वह कुलियों से बात करते हैं और सामान भी उठाते हैं। इस दौरान राहुल गांधी कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली लाल शर्ट भी पहनते है।

कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ यात्रा बताया। कांग्रेस ने ट्वीट किया, ”जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है..”

इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के साथ अपने ‘दौरे’ और इस दौरान उनसे हुई बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। कांग्रेस ने कहा कि राहुल ने ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं सुनने के लिए यह यात्रा की है। कुछ दिनों बाद राहुल गांधी करोल बाग बाइक मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने मैकेनिकों से बात की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments