इण्डिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक समाप्त हो गई। तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली संयुक्त रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में रैली होगी। यानी साफ है कि विपक्षी गठबंधन की नजर लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी है। मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
बुधवार को शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई। सिटों के बटवारे पर चर्चा हुई।
शरद पवार (एनसीपी), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (डीएमके), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और जावेद अली (सपा), तेजस्वी यादव (आरजेडी), संजय राउत (शिवसेना, उद्धव गुट), संजय झा (जेडीयू), हेमंत सोरेन (जेएमएम), राघव चड्ढा (आप), डी राजा (सीपीआई) आज के इस बैठक में पहुंचे थे।
INDIA गठबंधन में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है. उनकी ओर से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया है। लेकिन वह बैठक में नहीं जा सके। आज वह ईडी के समन के साथ पूछताछ में शामिल हुए।
बैठक के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की ओर से संयुक्त बयान आया। बताया जा रहा है कि इसमें 12 पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इसमें आगे लिखा है, समिति ने सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू कर दी है। तय हुआ है कि गठबंधन के सदस्य दल इस पर चर्चा कर जल्द फैसला लेंगे।
बताया गया है कि गठबंधन देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त रैलियां करेगा। ऐसी पहली रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार को घेरा जाएगा।
बैठक में शामिल दलों ने फैसला किया कि वे जातिगत जनगणना का समर्थन करेंगे। इससे पहले इंडिया अलायंस के वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई में बैठक की थी। फिलहाल गठबंधन का लोगो डिजाइन फाइनल होना बाकी है।