बुधवार, नवम्बर 29, 2023
होमखेलIND vs SL: रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

IND vs SL: रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। रोहित वनडे में सबसे तेज़ 10000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। इससे रोहित ने रिकॉर्ड में सचिन के नाम को एक पायदान निचे कर दिया है। सचिन अब सबसे तेज 10000 रन रिकॉर्ड के अनुसार तीसरें बल्लेबाज़ होंगे।

एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित ने अपने वनडे पारी में 10000 रन पूरा कर लिए हैं। रोहित वनडे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित अपनी 241वीं पारी में 10000 रन पूरे करने में सफल रहे। बता दें कि सबसे तेज 10000 रन मेकर का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम से दर्ज है। कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किये। इसके अलावा सचिन ने पूरे 259 पारियों में 10000 रन बनाए। रोहित शर्मा वनडे में भारत की ओर से 10,000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हो गए। 

वनडे में सबसे तेज़ 10000 रन

विराट कोहली- 205 पारी
रोहित शर्मा- 241 पारी
सचिन तेंदुलकर- 259 पारियां
सौरव गांगुली- 263 पारियां
रिकी पोंटिंग- 266 पारियां
जैक्स कैलिस – 272 पारियां
धोनी- 273 पारियां
ब्रायन लारा – 278 पारियां

एक बल्लेबाज जिसने भारत के लिए वनडे में 10,000 रन बनाए हैं

सचिन तेंडुलकर
विराट कोहली
सौरव गांगुली
राहुल द्रविड़
धोनी
रोहित शर्मा

रोहित ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि रोहित शर्मा अब वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसी के साथ रोहित ने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शाहिद ने एशिया कप में कुल 26 छक्के लगाए। वहीं, एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के इतिहास में रोहित के अब कुल 28 छक्के हो गए हैं।

इसके अलावा भी रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं

  • सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 8000 रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज
  • एशिया कप में 10 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरे करने वाले पहले भारतीय
  • एशिया कप 2023 में अब तक बनाए गए सबसे ज्यादा रन

वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि रोहित ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी। भारत ने सुपर 4 में पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।

पढ़े- Dhoni Viral Video: धोनी ने ऑटोग्राफ देने के बाद फैन से चॉकलेट लौटाने को कहा, देखें वीडियो

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments